Krishna Allavaru
@Allavaru
AICC In-charge - Bihar / Indian Youth Congress
Sonia ji’s fight to create the state of Telangana cemented our deep emotional connection to the people, the language and the culture of this beautiful state. I am filled with immense pride as I witness the remarkable efforts of the Congress government in conducting the…
मैंने ठान लिया है कि देश की उत्पादक शक्ति को सम्मान और हिस्सेदारी दिलाकर रहूंगा। जो काम OBC वर्ग के लिए अबतक नहीं कर पाया, उसे दोगुनी स्पीड से करूंगा।
Last night at 1:45 AM, @DelhiPolice barged into my home, No search warrant, No Notice , while my 6-year-old and my wife watched in fear. Why? Because I am representing a Congress karyakarta being wrongly targeted by BJP’s misuse of police and law. For 17 years, I have upheld…
BJP के नेता कहते हैं कि अंग्रेजी को हम हिंदुस्तान से मिटा देंगे। आप उनसे पूछिए- आपके बच्चे कहां पढ़ते हैं? आपके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं, क्या वे वहां हिंदी मीडियम में पढ़ते हैं? हिंदी, तमिल, बंगाली, कन्नड़... ऐसी सारी रीजनल भाषाएं जरूरी हैं, लेकिन इनके साथ में अंग्रेजी भी…
21वीं सदी डेटा की सदी है। तेलंगाना में सरकार के हाथ में जो डेटा आ गया है, उससे हम बता सकते हैं कि राज्य के सारे के सारे कॉरपोरेट्स और उनके मैनेजमेंट में कितने SC, ST, OBC वर्ग के लोग हैं। हमारे पास डेटा है और उससे पता चलता है कि तेलंगाना में SC, ST, OBC वर्ग के लोगों को…
नरेंद्र मोदी कोई हौव्वा नहीं है। मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है- मैं उनसे मिला हूं। बस शो-बाजी हैं, कोई दम नहीं है। : नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi 📍 नई दिल्ली
जो काम हमने तेलंगाना में किया है, उसने हिंदुस्तान की राजनीतिक जमीन को हिला दिया है। : 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi 📍 नई दिल्ली
आप मेरी बहन प्रियंका से पूछिएगा कि अगर राहुल ने किसी काम के लिए मन बना लिया तो उस बात को वो छोड़ेगा या नहीं? मैं नहीं छोड़ने वाला। जातिगत जनगणना तो पहला कदम है, मेरा लक्ष्य है कि आपके काम को हिंदुस्तान में सम्मान और भागीदारी मिले। : 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में नेता विपक्ष…
मोदी सरकार ने SC, ST, OBC और महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नरेंद्र मोदी सिर्फ तकरीर करते रहते हैं। यहां तक कि वो खुद कहते हैं कि मैं नॉन-बायोलॉजिकल हूं, मुझे भगवान ने भेजा है। : 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge 📍 नई दिल्ली
देश में दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी कुल मिलाकर करीब 90% है। लेकिन जब बजट बनने के बाद हलवा बांटा जा रहा था, तो वहां 90% की आबादी का कोई नहीं था। देश की 90% की आबादी ही प्रोडक्टिव फ़ोर्स है। हलवा बनाने वाले लोग आप हैं, लेकिन हलवा वो खा रहे हैं। हम ये नहीं कह…
मैं अपने काम के बारे में सोचता हूं कि मैंने कहां ठीक काम किया और कहां कमी रह गई, तो मुझे 2-3 बातें दिखती हैं। ⦁ जमीन अधिग्रहण बिल ⦁ मनरेगा ⦁ भोजन का अधिकार ⦁ ट्राइबल बिल ⦁ नियामगिरी की लड़ाई ये सारे काम मैंने ठीक किए। जहां तक आदिवासियों, दलितों, महिलाओं के मुद्दे हैं,…
मैं सबसे पहले AICC-OBC विभाग की टीम को 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' आयोजित करने के लिए धन्यवाद देता हूँ। मुझे इस बात की खुशी है कि यहां बहुत भारी संख्या में लोग जुटे हैं और वे अपने हक के बारे में समझते हैं। देश में जातिगत जनगणना कराना और आरक्षण में 50% की सीमा को ख़त्म करना…
दिल्ली में BJP की सरकार ने अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वज़ीरपुर में लोगों के घरों पर बुलडोजर चला दिया, उन्हें बेघर कर दिया। आज जननायक @RahulGandhi जी वहां पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनकी समस्याएं सुनीं और उनका दर्द बांटा। 📍 दिल्ली




LIVE: भागीदारी न्याय सम्मेलन | Talkatora Stadium, New Delhi x.com/i/broadcasts/1…
LIVE: भागीदारी न्याय सम्मेलन | Talkatora Stadium, New Delhi
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वज़ीरपुर पहुंचे, जहां DDA ने 500 से ज़्यादा झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ दी हैं, लोगों को बेघर कर दिया है। राहुल गांधी जी ने वहां पीड़ित परिवारों से मिलकर, उनका दर्द साझा किया, उनकी समस्याएं सुनीं। BJP सरकार जिस बेरहमी…
SIR (Special Intensive Revision) के नाम पर बिहार में हो रही वोट चोरी के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने अपना विरोध दर्ज किया। बिहार में JDU-BJP की सरकार जनता से वोटिंग अधिकार छीनने पर तुली है, जिसमें चुनाव आयोग उनका पूरा साथ दे रहा है। ये लोकतंत्र से खिलवाड़ है- हम ऐसा कभी…




The INDIA bloc MPs staged a protest outside Parliament premises, expressing strong objections to the Special Intensive Revision (SIR) exercise being undertaken by the Election Commission of India in Bihar. 📍New Delhi
SIR (Special Intensive Revision) के नाम पर बिहार में वोट चोरी की जा रही है, जनता के मताधिकार छीने जा रहे हैं। आज INDIA गठबंधन के सांसदों ने SIR लिखे पोस्टर को फाड़कर इसका बहिष्कार किया। 📍संसद परिसर, दिल्ली