Ajay Nath Jha
@AjayNathJha_
IAS, Govt of Jharkhand, Ranchi | कामये दुःखतप्तानां प्राणिनामार्तिनाशनम् !
मानव सेवा आश्रम के दिव्यांग बच्चों से मिलकर नई जिम्मेदारी की शुरुआत हुई.. काम करने के लिए अपार ऊर्जा मिली। हमसब मिलकर एक ऐसी व्यवस्था बनाएं जिसमें कल्याणपरक सहानुभूति नही, इन्हे इनका अधिकार मिले। @BokaroDc @JharkhandCMO
बी.एस.सिटी के सेक्टर 05 स्थित मानव सेवा आश्रम का टीम के साथ जायजा लिया। दिव्यांग बच्चों के बीच कुछ समय व्यतीत किया। आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। @JharkhandCMO @prdjharkhand @RanchiPIB @ddnewsranchi
बस दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है...
अपने टीम बोकारो से एक अपील…
अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतीक हूल दिवस पर अमर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो सहित हजारों वीरों को शत-शत नमन। #HulDiwas #Jharkhand
उर्मिला जी जनता दरबार में मुझसे मिली हैं। मैने कहा कि कभी भी कोई भी महिला इतनी कमजोर न हो कि वह अपने आंख में आंसू लाए. 37 माह से इनका संघर्ष रहा है. मैने एक जांच दल का गठन किया है और केवल 2 सप्ताह में सभी पक्ष को सुनकर निर्णय लेने और उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. न्याय इनपर…
उर्मिला दीदी विगत कई महीनों से अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रही है लेकिन प्रशासन की ओर से अनदेखा किया गया। बार बार @BokaroDc से कई महीनों से इस मामले को संज्ञान में लेने के लिए कहा गया लेकिन शायद उनसे ये मामला छूट गया। नए @BokaroDc महोदय से आग्रह होगा की इस मामले पर संज्ञान ले 🙏
ललपनिया पंचायत स्थित तिलैया में रात्रि चौपाल के दौरान लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपत्ति का वितरण किया। @JharkhandCMO @prdjharkhand @RanchiPIB @ddnewsranchi
लुगु बाबा के आँगन से .... इस आंगन से अपनी स्याही के उत्कर्ष की कामना करता हूँ। आज 14 जून 2025 की रात मैं लुगु बाबा के आंगन में हूँ। लगुबुरु संताल आदिवासी समुदाय का सबसे पवित्र सांस्कृतिक स्थल है। आज ललपनिया पंचायत के तिलैया गांव में रात्रि चौपाल किया। उससे पहले लुगुबाबा की…




आज आदिवासी समाज के पवित्र एवं सांस्कृतिक स्थल ललपनिया में अपने कर्तव्य - दायित्व निर्वहन का अवसर मिला। गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम से पूर्व दिन भर के किए गए गतिविधियों को अपने डायरी में संकलित किया। @JharkhandCMO @prdjharkhand @RanchiPIB @ddnewsranchi
ललपनिया पंचायत स्थित तिलैया में आयोजित रात्रि चौपाल में आम लोगों से सीधे संवाद किया। उनकी समस्याओं को सुना, समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। @JharkhandCMO @prdjharkhand @RanchiPIB @ddnewsranchi
यह बहुत ही दुखद घटना है। @BokaroDc की जिम्मेदारी से सभी अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वरीय अधिकारी इसकी जांच करेंगे। माननीय @JairamMahto99 जी हमारे श्रमिकों की सुरक्षा को भी पूरी प्राथमिकता दी जाए; इस पर दृष्टि रहेगी।
उर्मिला दीदी विगत कई महीनों से अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रही है लेकिन प्रशासन की ओर से अनदेखा किया गया। बार बार @BokaroDc से कई महीनों से इस मामले को संज्ञान में लेने के लिए कहा गया लेकिन शायद उनसे ये मामला छूट गया। नए @BokaroDc महोदय से आग्रह होगा की इस मामले पर संज्ञान ले 🙏
कसमार प्रखंड के सुदूर आदिवासी बहुल गांव हीसिम अंतर्गत कटहल टोला की महिलाओं ने अपनी मेहनत, हिम्मत और लगन से बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया है,बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायक है। मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना ने इलाके की तस्वीर बदल दी है। @JharkhandCMO @prdjharkhand
एसएसएम एवं एमडीएम के जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण की जन सुनवाई में शामिल हुआ। इस दौरान क्रमवार सभी मामलों की सुनवाई की। शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं डीएसई/डीईओ को कार्यालय दुरूस्त करने को कहा। @JharkhandCMO @prdjharkhand @RanchiPIB @ddnewsranchi
उत्तराखंड के मसूरी में आयोजित 23 वी. ऑल इंडिया टेन्शिनकान कराटे चैंपियनशीप 2025 में बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जितने वाली चंद्रपुरा की रियांशी चौधरी एवं रिधिमा चौधरी दोनों बहनों को बधाई दी एवं आर्शीवाद दिया। आगे, और बेहतर करें। @JharkhandCMO @prdjharkhand @RanchiPIB
सदर अस्पताल में इलाजरत वृद्ध का कुशल-क्षेम जाना। उपचार कर रहे चिकित्सकों से वृद्ध के स्वास्थ्य की जानकारी ली। जिसका कोई नहीं है,उसका जिला प्रशासन है आश्वस्त किया। उपचार में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। @JharkhandCMO @prdjharkhand @RanchiPIB @ddnewsranchi
जोहार माननीय @JairamMahto99!! त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी। सबकी बात सुनी जाय और सचेष्ट कार्रवाई हो; यह सबकी पहली प्राथमिकता होगी.
माननीय महोदय, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को कार्रवाई को निर्देशित किया है। जोहार।
जिले के 35 वें. उपायुक्त के रूप में आज योगदान किया। जनता के विश्वास,उम्मीद पर खड़ा उतरने एवं सरकार की योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी। @JharkhandCMO @prdjharkhand @RanchiPIB @airnews_ranchi
Empowering Doll & Toy artisans! An "Entrepreneurship Development Program" launched in Ranchi by the O/o DC (Handicrafts). Shri Ajay Nath Jha (IAS), Tribal Welfare Commissioner, Ranchi, Jharkhand, graced the inauguration. Day 1 covered marketing, disaster & waste management.
#ई_कल्याण_पोस्ट_मैट्रिक सत्र #2024-25 में छुटे हुए छात्र-छात्राओं व संस्थानों के लिए आवेदन की तिथि को विस्तृत किया गया है:- @chamralindaJMM @AjayNathJha_
उच्च शिक्षा का अवसर दे रही @HemantSorenJMM सरकार… योजना अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ वर्ग के योग्य युवाओं के लिए ।
Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship Please apply. @JharkhandCMO @chamralindaJMM @AjayNathJha_ @prdjharkhand
आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय 24 अप्रैल 2025 को ई‑कल्याण संवाद आयोजित कर रहा है, ताकि छात्रवृत्ति प्रक्रिया को और बेहतर समझा जा सके। अपने सवाल व सुझाव इस लिंक पर साझा करें – हम उन्हें संवाद में शामिल करेंगे! 🔗 forms.gle/pEq5QhkzYbUkAk… @AjayNathJha_ @chamralindaJMM