ASHUTOSH KUMAR JOURNALISTS
@ASHUTOS37990103
Indian , Journalists
जो शहीद हुए उनका कर्ज़ है बाकी, उनके लहू की हर बूंद कहती है साक़ी। वतन के लिए जो लड़ा, वो अमर हो गया, भारत माँ के वीरों को सलाम हो गया। 🇮🇳 #KargilVijayDiwas2025

आज एक आम का पौधा लगाया है, आने वाले सालों में ये छांव भी देगा और मीठी यादें भी।

कभी मोहब्बत से, कभी शिकायत से, ज़िंदगी हर रोज़ मिलती है नई राहत से। कभी हंसी, कभी आंसुओं का समंदर, यही है सफ़र, दिल से दिल तक का मंज़र
अखिलेश जी तो पहुंचे कन्नौज, पर आगे-आगे सांड देखकर जनता भी सोच में पड़ गई — ये स्वागत है या संकेत
चाँदनी रातों में तेरा ख्याल आ जाता है, हर एक तन्हा लम्हा सवाल बन जाता है। तुझसे मिलने की तमन्ना कुछ यूं है, जैसे हर सांस तेरा नाम ले जाती है
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके जीवन में हमेशा सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य बना रहे।

ख़ुद की गलियों में अंधेरा है जनाब, और मशवरा सूरज उगाने का दे रहे हो
जो आईना देखना छोड़ दे, वो ही सबसे ज़्यादा चेहरों की बातें करता है!
खुद की प्लेट में भी झाँक लो ज़रा, दूसरों की थाली में परोसने से पहले!
Let’s grow together and get massive followers.
काग़ज़ की तरह थे लोग यहां, जलते भी रहे, उड़ते भी रहे, हम तो स्याही बनकर रह गए, हर किसी पे छपते भी रहे, मिटते भी रहे #इज्जत