एक भारत में कई भारत बसते हैं (#Unreserved)
@ASANTULIT
Tweets & Replies are personal opinions.
❗आरक्षण एक छलावा ❗ आरक्षण नेताओं द्वारा बनाई एक ऐसी व्यवस्था है जो संभवतः कभी ख़त्म नहीं होगी क्योकि देश की पूरी राजनीति इस पर टिकी है आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 1947 में भारत के स्वतंत्र होते ही आरक्षण लागू हो गया था सबसे पहले देश में 12.5% SC आरक्षण लागू हुआ परन्तु,

BSF की भर्ती में कुछ पद: बढ़ई, मोची, धोबी, नाई, सफाईकर्मी,, क्या इन पदों पर लागू आरक्षण का विरोध तथाकथित सामाजिक न्याय के धुरंधर करेंगे या ऐसे काम करने वालों की फोटो शेयर करके ये दिखाया जाएगा कि एक वर्ग विशेष ऐसा काम करने को मजबूर है और पीढ़ी दर पीढ़ी आरक्षण की मांग करेंगे?

योगी आदित्यनाथ ने 2025-26 में पिछड़ा वर्ग आयोग को 8.51 करोड़ जारी किए इससे SC/ST/OBC के लिए विशेष समितियां/स्थाई आयोग का गठन होगा जिससे इन वर्गों के उत्थान के लिए नई नई योजनाएं प्रस्तावित होंगी SC/ST/OBC का विकास, सवर्ण को बटोगे तो कटोगे का च्यवनप्राश यही है बीजेपी की पहचान,,

विचार,, राहुल गांधी को ज्यादातर सवर्ण कोसते हैं क्योंकि SC/ST/OBC आरक्षण बढ़ाने की मांग करते हैं,, करेंगे ही क्योंकि इन वर्गों के वोट का बड़ा हिस्सा उनको मिलता है,, सवर्ण वर्ग जिस नेता/पार्टी को सर्वाधिक वोट देता है वो नेता/पार्टी सवर्ण की बात नहीं करती तो गलती किसकी?

बीजेपी सरकार ने अनुच्छेद 275(1) में विभिन्न राज्यों को ST वर्ग के उत्थान के लिए पिछले 5 वर्षों में रुपए 5 हजार करोड़ से अधिक जारी किए क्या संविधान में ऐसा कोई प्रावधान है जिसके आधार पर हर गरीब का, बिना जातीय/धार्मिक भेदभाव के, उत्थान होता हो,🤔 सवर्ण उत्थान किस अनुच्छेद में है?



मोदी जी की विदेश यात्राओं पर पिछले 5 वर्षों में 362 करोड़ से अधिक खर्च हुए,,


बीजेपी शासन की एक और उपलब्धि,, पिछले 6 वर्षों में 10 लाख से अधिक लोगों ने भारतीय नागरिकता त्याग दी,, निश्चित तौर पर इनमें सवर्ण ही बहुतायत में होंगे,, संभावित कारण,, बेलगाम/बिना आधार के आरक्षण पर सवर्णों को बहिष्कृत करना,, सवर्णों को सिर्फ टैक्स भरने की मशीन समझना इत्यादि,

बीजेपी सरकार ने 2022-23 से अल्पसंख्यकों को मिलने वाली मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप बंद कर दी है क्योंकि, अब मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट द्वारा संचालित SC/OBC को मिलने वाली नेशनल फेलोशिप में अल्पसंख्यकों को भी शामिल कर दिया है, ये एकीकरण बहुत सी संभावनाएं उजागर करता है

विकास के मार्ग पर अग्रसर देश क्योंकि 1947 से आज तक एक भी जाति/वर्ग का विकास नहीं हो पाया और इसके बिल्कुल उलट नई नई जातियां/वर्ग वंचित होते जा रहे हैं,,😵💫😵💫 सत्ता का लालच कुछ भी करा सकता है,, कुछ भी,,😵💫😵💫

बीजेपी सरकार ने SC वर्ग के वेलफेयर के लिए 5 वर्षों में कुल 676477.12 करोड़ जारी किए,, गरीब सवर्णों के वेलफेयर के लिए कितना पैसा जारी किया ये पूछना ही दिहाड़ियों की नजर में जातिवाद है और वो तत्काल आपको हिन्दू खतरे में है ऐसा बताकर अब्दुल का विरोध करने को कहने लगते हैं,,

बीजेपी सरकार में पिछले 5 वर्षों में 2.22 करोड़ से अधिक SC वर्ग के छात्र पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप एवं 20340 छात्र टॉप क्लास शिक्षा योजना का लाभ मिला जिससे IIT, IIM, IIIT, AIIMS, NIT इत्यादि संस्थानों में बेहतर अवसर मिले कितने सवर्ण छात्रों को ऐसी किसी योजना का लाभ दिया जा रहा है?

अर्ध सैनिक बल में 2021 में भी 1 लाख के ऊपर पद खाली थे,, वर्तमान में भी 1 लाख के ऊपर पद खाली पड़े हैं,, संभवतः 2028 में भी यही स्थिति बरकार रहेगी,,

देश पर विदेशी कर्जा 2014 में USD 446.2 बिलियन था,, वर्तमान में ये कर्जा बढ़कर USD 736.3 बिलियन हो गया, अर्थात बीजेपी के शासन के सिर्फ 11 साल में ही विदेशी कर्जे में 65% की वृद्धि हो गई, बीजेपी के शासन में हो रहा है तो कुछ न कुछ मास्टरस्ट्रोक ही होगा,, देश को विकसित करने के लिए

CJI की टिप्पणी एक तलाक के मामले में उच्च शिक्षित महिला बेकार नहीं बैठ सकती आपको अपने लिए कुछ मांगना नहीं चाहिए खुद कमाकर खाना चाहिए आरक्षण के मामले में CJI ऐसी टिप्पणी क्यों नहीं करते उच्च शिक्षित व्यक्ति बेकार नहीं बैठ सकता आपको आरक्षण मांगना नहीं चाहिए मेहनत से सीट लेनी चाहिए
